Kanwar Yatra 2025 की आस्था और तपस्या का अद्भुत संगम इस बार भी देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में। <br />हमारे रिपोर्टर प्रवीण यादव ने उन भक्तों से बात की जो कई वर्षों से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। किसी का व्यापार बढ़ा, किसी को जीवनदायी इलाज मिला — और सबका एक ही जवाब था: <br />ये सब भोले बाबा की कृपा है। <br />कई भक्त अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज से जल लेकर बाबा विश्वनाथ को चढ़ाने जा रहे थे। यह ग्राउंड रिपोर्ट सिर्फ एक धार्मिक यात्रा की नहीं, विश्वास, संघर्ष और सफलता की कहानी है। <br />वीडियो पसंद आए तो Like, Share और Subscribe ज़रूर करें OneIndia Hindi को। <br /> <br />#KanwarYatra2025 #Sawan2025 #BholeBaba #Varanasi #PMModi #OneIndiaHindi #ShivBhakti #KanwariyaKiKahani #GroundReport #KanwarSpecial<br /><br />~HT.318~ED.104~GR.124~